जाने-अनजाने ...! Jane-Anjane ...! Knowingly or Unknowingly
![]() |
Knowingly or Unknowingly जाने-अनजाने |
जाने-अनजाने ...! Jane-Anjane ...!
जाने-अनजाने में हमें बहुत-से लोग मिलते हैं और हमें उनके साथ बहुत-से अनुभव भी होते हैं I जाने-अनजाने में कई बार हमसे गलतियाँ होती हैं, तो कभी जाने-अनजाने ही हम कर जाते हैं कुछ ऐसा काम जो किसी के लिये यादगार बन जाता है I
जीवन में बहुत-से लोगों के साथ बिताया समय हमारे लिये यादगार लम्हों का रूप ले लेता है, तो कभी हमारी की गई मदद किसी और के लिये यादगार बन जाती है I कई बार दोस्तों से जाने-अनजाने ही लड़ाई हो जाती है I कभी जाने-अनजाने ही हम किसी का मन दुखाते हैं तो कभी किसी के कारण हमारा मन ख़राब हो जाता है I कभी-कभी कोई हमारे लिये कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जो उनकी नजर में तो छोटा-सा ही काम था पर हमारे लिये वह बहुत बड़ी बात होती है I
मेरा लिखा पहला Quote, "जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं जिन पर हमारा बस नहीं होता वे सिर्फ हमें अनुभव दे जाते हैं; जीवन जीने का, व्यवहार करने का तरीका सिखा जाते हैं I"
जीवन के इन मोड़ पर कभी-कभी हमें मिलते हैं कुछ ऐसे हमसफ़र, कुछ ऐसे लोग जो हमारे लिये कुछ ऐसा कर जाते हैं जो हमें जीवन-पर्यन्त याद रहता है I इन लोगों से जाने-अनजाने ही हम बहुत-कुछ सीखते हैं I कभी जीवन जीने का तो कभी व्यवहार को सकारात्मक और प्रेरणादायक बनाने का तरीका हम सीखते हैं I जाने-अनजाने ही कुछ लोग हमें खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ जीवन जीने का अनोखा तरीका बता जाते हैं I
कई बार हम सोचते हैं कि अरे ! कर दिया तो क्या हुआ इतना-सा ही तो काम था, पर अगर वह छोटा-सा लगने वाला काम आपके लिये इतना जरुरी था कि आपने किसी से उसे करने के लिये कहा है तो कृतज्ञ होकर आभार अवश्य व्यक्त करें I
कभी हम Thank You बोलते हैं किसी से पीछा छुड़ाने के लिये, तो कभी हमारा समय बचाने के लिये, तो कभी मजबूरी में, बिना इच्छा के I Thank You बोलिए किसी को कभी पूरे दिल से I आभार जताइए, कृतज्ञता प्रकट कीजिये क्योंकि जाने-अनजाने ही आपकी बहुत बड़ी मदद किसी ने की है I काम चाहे छोटा हो या बड़ा, कोई आपके लिये जन-बूझकर करे या जाने-अनजाने में...आप खुद पर उसे एक अहसान मानिये I सच में ईश्वरीय रूप लिये होते हैं हमारे जीवन में प्रेरणा देने वाले, हमारी जाने-अनजाने ही बहुत बड़ी मदद करने वाले लोग I
तो रोज उस व्यक्ति का दिल से आभार व्यक्त कीजिये जो आपके लिये कुछ करता है I छोटा हो या बड़ा, दोस्त हो, स्टूडेंट हो, या गुरुजन, परिवारजन मैं सबका दिल से आभार व्यक्त करती हूँ क्योंकि जाने-अनजाने में कितनी ही सहायता उन सभी ने मेरी की है I
आप भी जताइए स्नेह, आभार आपके अपनों का, उनके द्वारा की गयी जाने-अनजाने में आपकी सहायता का I
Comments
Post a Comment